पात्रता

सामान्य (यूआर) / सामान्य-ईडब्ल्यूएस  विज्ञान अथवा प्रौद्योगिकी की किसी भी शाखा में न्‍यूनतम 55% अंक (पूर्णांकित किये बिना) अथवा समकक्ष सीजीपीए के साथ मास्टर डिग्री (एमएससी/एमटेक/ एमफार्म) प्राप्‍त उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ओबीसी (एनसीएल)/ एससी/एसटी/दिव्‍यांग/थर्ड जेंडर उम्‍मीदवारों के मामले में कुल न्‍यूनतम अंक 50% (पूर्णांकित किये बिना) अथवा समकक्ष सीजीपीए होंगे। सीएसआईआर- यूजीसी नेट/ डीबीटी –जेआरएफ परीक्षा (केवल ‘क’ श्रेणी)/ डीएसटी- इन्सपायर अध्येतावृत्ति /आईसीएमआर–जेआरएफ परीक्षा अथवा  डीबीटी – बीईटी, आरजीएनएफ  आदि  जैसी समकक्ष अध्येतावृत्ति में से कोई  भी  वैध  एवं मान्य राष्ट्रीय स्तर की अध्येतावृत्ति रखने वाले उमीदवार आवेदन करने के पात्र है। 
अथवा
विज्ञान या प्रौद्योगिकी की किसी भी शाखा में न्यूनतम 75% अंकों (बिना पूर्णांक के) या समकक्ष सीजीपीए के साथ 4-वर्षीय/8-सेमेस्टर स्नातक डिग्री कार्यक्रम वाले सामान्य (यूआर)/सामान्य-ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। ओबीसी (एनसीएल)/एससी/एसटी, तृतीय लिंग और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम अंक या समकक्ष सीजीपीए 70% (बिना पूर्णांक के) हैं। उम्मीदवारों के पास सीएसआईआर-यूजीसी नेट/डीबीटी-जेआरएफ परीक्षा (केवल 'ए' श्रेणी) या समकक्ष वैध और मान्य राष्ट्रीय स्तर की फेलोशिप भी होनी चाहिए। बी.टेक/बी.फार्मा/बीई छात्र जो गेट-जेआरएफ फेलोशिप (https://www.csirhrdg.res.in/Home/Index/1/Default/3373/58) की शर्त पूरी करते हैं, वे भी पात्र हैं।
अथवा 
सीएसआईआर और एसीएसआईआर के अन्य सम्बद्ध अनुसंधान संस्थान के परियोजना सहायक /सहयोगी/सीनियर रिसर्च फेलो/ग्रुप-IV वैज्ञानिक और ग्रुप-III तकनीकी कर्मचारी । वर्तमान नियोक्ता से  एनओसी अनिवार्य है । 
 

अंतिम संशोधित तिथि :- 09-10-2025