चयन

पात्र उम्‍मीदवारों को साक्षात्‍कार के लिए निजी रूप से सीएसआईआर- इमटैक, चंडीगढ़ में अथवा ऑनलाइन माध्‍यम से बुलाया जाएगा। साक्षात्‍कार का उद्देश्‍य उम्‍मीदवार के ज्ञान, विवेचनात्‍मक विश्‍लेषण, तार्किक विवेक एवं वैज्ञानिक शोध के लिए अभिरूचि का मूल्‍यांकन करना है। चुने गए उम्‍मीदवारों के परिणाम की घोषणा एसीएसआईआर वेबससाइट पर की जाएगी। पीएचडी कार्यक्रम के लिए फीस एसीएसआईआर फीस संरचना के अनुसार होगी। 
साक्षात्‍कार यदि सीएसआईआर- इमटैक में स्‍वयं उपस्‍थित होकर लिए जाते हैं तो साक्षात्‍कार के लिए आने वाले उम्‍मीदावर चंडीगढ़ में तीन दिन तक ठहरने के लिए तैयारी करके आएं, साक्षात्‍कार प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग तीन दिन का समय लग सकता है। साक्षात्‍कार के लिए कोई टीए/डीए अथवा किसी अन्‍य व्‍यय का भुगतान नहीं किया जाएगा। 

अंतिम संशोधित तिथि :- 09-10-2025